Sep 30 2023 / 7:16 PM

विपक्षी दलों के गठबंधन को मिला नया नाम, अब NDA को टक्कर देगा INDIA

Spread the love

नई दिल्ली। बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की हुई बैठक में विपक्षी महागठबंधन के नए नाम का ऐलान किया गया है। अब विपक्षी महागठबंधन को इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के नाम से जाना जाएगा। 2024 के चुनाव में इंडिया अब एनडीए को टक्कर देगा। जानकारी के मुताबिक, बैठक में नाम के समेत 6 अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई है। इसमें सीट शेयरिंग और चुनाव की रणनीति पर बातचीत हुई है।

नाम ऐलान होने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा जीतेगा- इंडिया। वहीं, टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ-ब्रायन ने ट्वीट किया चक दे इंडिया। नाम ऐलान होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। आरजेडी ने कहा कि अब बीजेपी को इंडिया कहने में परेशानी नहीं होगी।

वहीं बैठक को लेकर ममता बनर्जी का बयान भी आया है। उन्होंने बैठक को अच्छा और सार्थक बताया। ममता ने कहा कि आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता हैं। वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी को हरायेंगे।

बता दें कि कांग्रेस की अगुवाई में बेंगलुरू में ये 2 दिन की बैठक हो रही है। बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, शरद पवार, लालू यादव, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल समेत कई दलों के प्रमुख मौजूद हैं। दूसरे दिन की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पीएम पद या सत्ता के लिए बैठक नहीं कर रहे हैं। बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए समान विचारधारा वाले नेता एकजुट हो रहे हैं।

वहीं, आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए यह बैठक जरूरी है. देश के मजदूर, नौजवान, किसान और आम लोगों की रक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई है।

इस बैठक में कांग्रेस के अतिरिक्त अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय लोकदल, आम आदमी पार्टी, मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), फॉरवर्ड ब्लॉक, केरल कांग्रेस (जोसेफ), कांग्रेस (मणि), मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके) और अपना दल (कामेरावाड़ी) शामिल हैं।

Chhattisgarh