Jun 02 2023 / 3:18 PM

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एनसीपी में हूं और पार्टी के साथ ही रहूंगा

Spread the love

नई दिल्ली। एनसीपी नेता व शरद पवार के छोटे भाई अजीत पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच चुप्पी तोड़ी है और उन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि अजीत पवार अब एनसीपी से रूखसत होकर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। लिहाजा अजीत ने स्पष्ट कर दिया है कि वो बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहे है, वो आखिरी सांस तक एनसीपी में रहेंगे और एनसीपी के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपी जो कहेगी, मैं वही करूंगा।

अजित पवार ने कहा कि जो खबरें अखबारों में छप रही हैं, चैनलों पर दिखाई दे रही हैं, उसमें तथ्य नहीं है। बिना किसी आधार के उनको बदनाम करने के लिए ऐसी खबरों को प्लांट किया जा रहा है। अजित पवार ने कहा कि न तो मैं और न ही हमारे कोई विधायक एनसीपी छोड़ने वाले हैं। अजित पवार ने यह भी दावा किया कि 40 विधायकों के सिग्नेचर लिए जाने की खबरें भी निराधार हैं। हमारी पार्टी में सब कुछ ठीक है, सभी पार्टी को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं।

अजीत पवार ने शरद पवार के उस बयान का सहारा लिया जिसमें एनसीपी सुप्रीमो ने कहा था कि मीडिया तथ्यहीन खबरें चला रही है। अजित पवार ने कहा कि आज सुबह ही शरद पवार साहब ने मीडिया से जो कहा वह आपने देखा.. इन सब में कोई तथ्य नहीं है ऐसा उन्होंने कहा। हमारे वरिष्ठ नेताओं ने कहा है, मैंने भी कहा है, यहां पर भी कुछ विधायक हैं, उनसे आप प्राइवेट में बात करिए कि क्या किसी का सिग्नेचर हमने लिया है। किसी का सिग्नेचर लेने की जरूरत ही नहीं है। कल जो भी फैसला लेना होगा वह बतौर पार्टी हम सब मिलकर लेंगे। पार्टी ने निर्णय लिया है कि महाविकास आघाडी को मजबूत करना है। हमारी जनसभाएं भी तय हो चुकी है। 1 मई को हमारी सभा होने वाली है।

Chhattisgarh