उदयनिधि के बाद ए. राजा के बयान पर बवाल, HIV से की सनातन की तुलना

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि डीएमके के एक और नेता ने विवादित बयान दिया है।
डीएमके सांसद ए राजा ने कहा कि सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है। यह कुष्ठ रोग और HIV से भी ज्यादा घातक है। ए राजा यहीं नहीं रुके उन्होंने सनातन धर्म के मसले पर सीधे गृह मंत्री अमित शाह से बहस करने की चुनौती दे डाली।
डीएमके सांसद ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम को भी सनातन धर्म का पालन करना चाहिए। विदेशी दौरों पर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने पीएम और अमित शाह को चुनौती दी कि वे मुझसे सनातन धर्म पर बहस कर लें। दिल्ली में एक करोड़ लोगों को बुलाएं, शंकराचार्य को बैठाया जाए।
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पहले से ही काफी बवाल मचा हुआ है। उनके खिलाफ लगातार शिकायतें भी दर्ज हो रही हैं। बीते दिन बुधवार को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई।
दोनों के खिलाफ धारा 153 ए, 295 ए के तहत मामला दर्ज हुआ है। वकीलों की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है।