Mar 27 2023 / 2:58 AM

दिल्ली के बाद पंजाब में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में झटकों के कुछ दिनों बाद पंजाब में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार तड़के पंजाब के अमृतसर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 120 किलोमीटर नीचे थी।

इससे पहले शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 5.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के नई टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और अन्य शहरों के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए थे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि पंजाब के अमृतसर से 145 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में आज तड़के करीब 3.42 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 120 किमी नीचे थी।

Chhattisgarh