श्रद्धा हत्याकांड: 14 दिन के लिए बढ़ी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब आमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। इससे पहले गत 26 नवंबर को आरोपी की न्यायिक हिरासत 13 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी। जेल अधिकारियों ने कहा कि तिहाड़ जेल में बंद अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत अदालत में पेश किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, आफताब अपने जेल सेल को दो और कैदियों के साथ शेयर करता है जो अक्सर सेल में शतरंज खेलते हैं। आफताब पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है।
बता दें कि आफताब पूनावाला फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर यह भी आरोप है कि उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में फेंकने से पहले फ्रिज में रखा था। पुलिस ने पहले कहा था कि श्रद्धा की हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने की बात कबूल करने वाला आफताब सवालों के भ्रामक जवाब दे रहा था। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि आफताब गलत जानकारी दे रहा है और जांच को गुमराह कर रहा है।