Mar 26 2023 / 3:18 PM

अखिलेश यादव के काफिले की 6 गाड़ियां आपस में टकराईं, 6 घायल

Spread the love

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले में एक कार्यक्रम में भाग लने पहुंचे के सपा प्रमुख अखिलेश यादव के काफिले की 6 गाड़ियों की आपस में टकरा गईं है। इस घटना में करीब 6 से अधिक लोगों को चोट लगी है। हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में अखिलेश यादव सुरक्षित हैं।

यह हादसा हरदोई में फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। सपा मुखिया अखिलेश यादव एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरदोई पहुंचे हैं। यहां बिलग्राम मल्लावां में पूर्व प्रत्याशी बृजेश वर्मा टिल्लू के कार्यालय पर अखिलेश यादव के स्वागत के लिए तमाम कार्यकर्ता जुटे हुए थे। यहां स्वागत के बाद अखिलेश यादव का काफिला हरपालपुर स्थित बैठापुर गांव में रामचंद्र यादव के घर की तरफ बढ़ा था।

जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव का काफिला कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर मल्लावा से गुजर रहा था, तभी फरहत रेलवे क्रॉसिंग के पास काफिले में शामिल 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि गाड़ियों की स्पीड काफी अधिक थी।

Chhattisgarh