Jun 02 2023 / 2:28 PM

तमिलनाडु में जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत, 7 पुलिसकर्मी निलंबित

Spread the love

नई दिल्ली। तमिलनाडु के दो जिलों में जहरीली शराब पीने से तीन महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब पीने से रविवार को विल्लुपुरम जिले में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चेंगलपट्टू जिले में शुक्रवार को दो लोग और रविवार को एक दंपति ने दम तोड़ दिया। सभी लोगों की मौत नकली शराब पीने से हुई है। इस मामले में दोनों जिलों के 3 इंस्पेक्टर और 4 सब इंस्पेक्टर निलंबित कर दिए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, जहरीली शराब पीने के बाद दो दर्जन से अधिक बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद, पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर) एन कन्नन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि सभी पीड़ितों ने संभवतः इथेनॉल-मेथनॉल पदार्थों के साथ जहरीली शराब का सेवन किया था।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के उत्तरी क्षेत्र में जहरीली शराब से मौत की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं और अभी तक पुलिस को दोनों घटनाओं के बीच संबंध का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावित लिंक का पता लगाने के लिए एक एंगल से जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि दो जहरीली शराब की घटनाओं की सूचना मिली है, एक चेंगलपट्टू जिले में और दूसरी विल्लुपुरम जिले में। मारक्कनम के पास विल्लुपुरम जिले के एक्कियारकुप्पम गांव में उल्टी, आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत के बाद 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से चार की मौत हो गई।

चेंगलपट्टू जिले की घटना के सिलसिले में आरोपी अम्मावसाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ही घटनाओं में कुछ आरोपी फरार हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।

साथ ही बताया कि दोनों ही मामलों में उद्योगों में प्रयोग करने योग्य जहरीली शराब का इस्तेमाल किया गया है। नकली शराब के मामले में ड्यूटी नहीं करने पर दोनों जिलों से तीन इंस्पेक्टर और चार सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।

Chhattisgarh