Breaking News

ढाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी आग, सभी फ्लाइटें कैंसिल

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौजूद हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसके बाद वहां से सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर आग लगने की घटना दोपहर लगभग 2:15 बजे कार्गो टर्मिनल में हुई। आग इतनी तेज थी कि काले धुएं ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिसके कारण सभी उड़ानें तत्काल निलंबित कर दी गईं। गनीमत ये रही कि, इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मामले में बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स के प्रवक्ता कौसर महमूद ने बताया कि आग लगते ही हवाई अड्डे की दमकल टीम, वायुसेना की फायर यूनिट और अन्य एजेंसियों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और मिलकर आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ बांग्लादेश (सीएएबी) के अधिकारियों ने बताया कि आग दोपहर के समय भड़की। सूचना मिलते ही दो दर्जन से अधिक फायर फाइटिंग यूनिट्स को मौके पर भेजा गया।

फायर सर्विस के प्रवक्ता ताल्हा बिन जासिम ने कहा, ‘हमें 2:30 बजे सूचना मिली और तुरंत हमारी टीमों को भेजा गया।’ कुल 36 फायर फाइटिंग यूनिट्स आग बुझाने में लगे हुए हैं। सेना, वायुसेना, नौसेना और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के कर्मी भी आग बुझाने और राहत कार्य में शामिल हुए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्गो क्षेत्र में रखे रासायनिक पदार्थों के कारण आग को काबू में करना और भी मुश्किल हो गया।

सीएएबी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘सभी हवाई जहाज सुरक्षित हैं, लेकिन सभी लैंडिंग और टेकऑफ तब तक निलंबित रहेंगे जब तक स्थिति नियंत्रित नहीं होती।’ कम से कम नौ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को ढाका की बजाय चट्टोग्राम और सिलहट के हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया। इनमें आठ उड़ानें चट्टोग्राम पहुंचीं और एक उड़ान सिलहट में लैंड की।

बता दें कि यह घटना बांग्लादेश में हाल के दिनों में हुई आग की तीसरी बड़ी घटना है। मंगलवार को ढाका में एक चार मंजिला गारमेंट फैक्ट्री और केमिकल वेयरहाउस में आग लगने से 16 मजदूरों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए। गुरुवार को चिट्टागोंग एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन (सीईपीजेड) में आठ मंजिला फैक्ट्री पूरी तरह जल गई, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button