नगर निगम इंदौर के वार्ड 13 ने रचा स्वच्छता का इतिहास, बना स्वच्छता का सितारा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्षद पराग कौशल को “स्वच्छता कर्मवीर सम्मान” से किया सम्मानित
इन्दौर। नगर निगम इंदौर द्वारा आयोजित स्वच्छता मूल्यांकन में वार्ड क्रमांक 13 ने सभी वार्डों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वार्ड पार्षद श्री पराग कौशल को सम्मानित किया और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने समारोह में कहा, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, यह जन आंदोलन है। वार्ड 13 की यह सफलता पूरे इन्दौर के लिए प्रेरणा है।” उन्होंने टीम को कर्मठता और जनभागीदारी के लिए बधाई दी।
पार्षद श्री कौशल कहते हैं कि ये सफलता कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन और पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व से ही संभव हुई है। उनके सहयोग से वार्ड 13 की टीम ने स्वच्छता को जन-जन तक पहुँचाया और नागरिकों को जागरूक किया।
भारतीय जनता पार्टी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 इन्दौर की ओर से श्री पराग कौशल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। यह उपलब्धि स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो नागरिकों की सहभागिता और नेतृत्व की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
न्यूज़ बाइट- पार्षद श्री पराग कौशल
“यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं, पूरे वार्ड 13 के लिए है। संगम नगर के हर नागरिक ने यह साबित किया है कि जब जन सहयोग, नेतृत्व और संकल्प एक साथ आते हैं, तो स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं-एक संस्कार बन जाती है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा मिला यह पुरस्कार हर उस हाथ की सराहना है जिसने झाड़ू उठाई, हर उस सोच की पहचान है जिसने स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी माना।
हमने इतिहास नहीं लिखा- हमने सहभागिता से उसे जिया। यह प्रयास कर्मशीलता का है, और यह संदेश पूरे इन्दौर के लिए है: स्वच्छता अब सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, हमारी पहचान है।”
-पार्षद पराग कौशल, वार्ड क्रमांक 13