छत्तीसगढ़राज्य

प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना से सुनीत लाल का बिजली बिल हुआ शून्य….

रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाते हुए सुंदर नगर, गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही जिले के निवासी श्री सुनीत लाल ने अपने घर पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाया है। सुनीत लाल ने बताया कि संयंत्र चालू होते ही उनके घर में बिजली उत्पादन शुरू हो गया और पहले ही महीने उनका बिजली बिल पूरी तरह से शून्य हो गया। इस योजना के तहत उन्हें 78 हजार रुपए की अनुदान राशि प्राप्त हुई, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली।

उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल बिजली बिल से छुटकारा दिला रही है, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर आमदनी का स्रोत भी बन रही है। उन्होंने बताया कि उसे बिजली विभाग से योजना की जानकारी मिली, जिसके बाद उसने अपने घर की छत में पैनल लगवाया। यह सबसे बढ़िया योजना है जिसे हर किसी को अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह सोलर पैनल 10 साल की गारंटी के साथ आया है और 2-3 वर्षों में इसकी लागत पूरी तरह वसूल हो जाएगी, उसके बाद यह शुद्ध बचत का जरिया बनेगा।

सुनीत लाल ने योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना हर घर को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। इस योजना से जुड़ने के लिए उपभोक्ता को या मोबाइल एप पर जाकर पंजीयन करना होता है। इसके बाद अधिकृत वेंडर सोलर पैनल की स्थापना करते हैं। सत्यापन के उपरांत सब्सिडी राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में ऑनलाइन भेजी जाती है। बता दें कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर अनुदान राशि दी जा रही है, जिससे लोगों का बिजली बिल शून्य हो रहा है।

Related Articles

Back to top button