
रायपुर . छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी धार्मिक पर्यटन योजना “रामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत 15 जुलाई 2025 को रायपुर रेलवे स्टेशन से पहली विशेष ट्रेन को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया।
इस विशेष अवसर पर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
इस योजना की पहल मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य के श्रद्धालुओं को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन के लिए नि:शुल्क, सुरक्षित और सुलभ यात्रा उपलब्ध कराना है।
उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि “रामलला दर्शन योजना हमारी सरकार की श्रद्धा, सेवा और संवेदना का प्रमाण है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग के हित में कार्य कर रही है।” उन्होंने इसे जनभावनाओं को साकार करने वाली योजना बताया।
पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा ने कहा कि “इस योजना से धार्मिक पर्यटन को गति मिलेगी और राज्य के श्रद्धालु सम्मानपूर्वक अयोध्या के दर्शन कर सकेंगे।” उन्होंने बताया कि आगामी चरणों में अन्य जिलों से भी यात्राएँ संचालित की जाएँगी।
इस ट्रेन में 850 से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम की यात्रा पर रवाना हुए। यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा यात्रा, भोजन एवं आवास की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। ट्रेन 19 जुलाई 2025 को रायपुर लौटेगी। इस योजना के तहत वर्ष 2025-26 में कुल 12,200 श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजे जाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा, ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, निगम मंडल अध्यक्ष श्री अमरजीत छाबड़ा, भाजपा नेता श्री सलीम राज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, विभिन्न निगम-मंडलों के पदाधिकारी, भाजपा पदाधिकारी एवं रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं और आम नागरिकों ने इस पहल के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया।