मध्यप्रदेशराज्य

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ इंदौर ने की स्कूली वाहनों पर कार्यवाही

10 वाहन जब्त, वसूला 70 हजार रूपये से अधिक जुर्माना

इंदौर। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा स्कूली वाहनो की विशेष चेकिंग की जा रही है। जिसमें वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों, पलकों से चालक परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। कार्यवाही निरन्तर जारी है। शहर में अलग अलग क्षेत्र जैसे विजयनगर, पिपलियाहाना, रिंग रोड क्षेत्र में संचालित स्कूली की वाहनों की चेकिंग की गई।

इस दौरान 10 स्कूली वाहन ओमनी वेन, ऑटो बिना दस्तावेज के स्कूली बच्चों का परिवहन करते पाए गए, जिन्हें जब्त किया गया। इन वाहनों में बच्चे भी क्षमता से अधिक थे। इन पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर 70 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

Related Articles

Back to top button