Advertisement Carousel
व्यापार

सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 70 अंक चढ़ा, निफ्टी में मामूली तेजी

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार सपाट बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियों में तीव्र खरीदारी तथा निरंतर विदेशी पूंजी प्रवाह से घरेलू बाजार को समर्थन मिला। लेकिन, भू-राजनीतिक तनाव के कारण जारी चिंता के बीच निवेशकों ने सतर्कता दिखाई। रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 85.25 के स्तर पर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 80,288.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 442.94 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 80,661.31 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 7.45 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, इटरनल, एचसीएल टेक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फिनसर्व सर्वाधिक लाभ में रहीं। इसके विपरीत अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछड़ गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,474.10 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

Related Articles

Back to top button