Breaking Newsउत्तर प्रदेशदेश

यूपी के गोंडा में पटरी से उतरी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 4 यात्रियों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) पटरी से उतर गई, जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य फंस गए हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और पटरी से उतरे डिब्बों से यात्रियों को निकालने के प्रयास जारी हैं। क्षतिग्रस्त डिब्बों में से एक एसी कोच बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान की निगरानी करने का निर्देश दिया है।

रेलवे ने दुर्घटना के संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान के अनुसार, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) दोपहर 2:37 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई। ट्रेन दोपहर 2 बजे गोंडा से रवाना हुई थी और गोंडा से करीब 27 किलोमीटर दूर, झिलाही स्टेशन से 4 किलोमीटर आगे पटरी से उतर गई। इस घटना में चार से पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।

घटना स्थल गोंडा शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर, झिलाही के पास बताया जा रहा है। पटरी से उतरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। पटरी से उतरे डिब्बों में कई यात्री फंसे हुए हैं और स्थानीय निवासी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और रेलवे की मेडिकल टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

हेल्पलाइन नंबर जारी
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
लखनऊ – 8957409292
गोंडा- 8957400965
सीवान – 9026624251
छपरा – 8303979217
देवरिया सदर- 8303098950

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button