SL vs AUS: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी

कोलंबो। पल्लेकल में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत 16 रन से हरा दिया है। पांच वनडे मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर है, जबकि सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। श्रीलंका ने इस मैच में बारिश के खलल डालने से पहले 47.4 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 220 रन बना लिए थे। बाद में जब बारिश बहुत देर तक नहीं रुकी तो श्रीलंका की पारी को वहीं खत्म मानकर ऑस्ट्रेलिया को DLS नियम 43 ओवर में 216 रन का लक्ष्य मिला।
श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो उसका कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल पाए लेकिन टॉप 8 बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदान की बदौलत उसे 220 रन तक पहुंचा दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (36), धनंजय डिसिल्वा (34) और कप्तान दसुन शनाका (34) को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन तीनों ही बल्लेबाज अपनी पारियों को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।
कंगारू टीम की ओर से पैट कमिंस ने सर्वाधिक (4/35) चार विकेट अपने नाम किए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और एम. कुहेनमान ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद 43 ओवर में 216 रन का टारगेट लेकर उतरी कंगारू टीम को उसके ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (37) और कप्तान एरॉन फिंच (14) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
फिंच को धनंजय डिसिल्वा ने अपना शिकार बनाया। तो वॉर्नर का साथ निभाने स्टीव स्मिथ आ गए। लेकिन वॉर्नर भी धनंजय डिसिल्वा की गेंद पर बोल्ड होकर उनका दूसरा शिकार बन गए। स्टीव स्मिथ ने अभी लय पकड़ी ही थी कि चमिका करुणारत्ने ने अपना शिकार बना लिया। इसके बाद ट्रेविस हेड दुनिथ वेलालगे के शिकार में फंस गए। अभी ऑस्ट्रेलिया स्कोरबोर्ड पर 124 रन ही टांग पाई थी।
विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 5 चौकों की अपनी पारी की बदौलत 30 रन बनाकर अपनी टीम की उम्मीदें जरूर बंधाई लेकिन जैसे ही वह आउट हुए श्रीलंका ने पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। चमिका करुणारत्ने ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा दुष्मंता चमीरा, धनंजय डिसिल्वा और दुनिथ वेलालगे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।