भारतीय डाक विभाग में 38000 पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 38 हजार से ज्यादा पदों पर रिक्तियां जारी की हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा नहीं देनी होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडिया पोस्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
पदों का विवरण-
इंडिया पोस्ट में कुल 38,926 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
जरूरी तारीखें-
आवेदन की प्रक्रिया 2 मई से शुरू है और उम्मीदवार 5 जून 2022 तक पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता-
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा मेरिट के आधार पर होगा। उम्मीदवारों के दसवीं के अंक पर गौर किया जाएगा। उम्मीदवारों योग्यता से संबंधित पूरा विवरण नोटिफिकेशन में देखें।
वेतन-
चयनित उम्मीदवारों को 10 से 12 हजार तक का वेतन प्राप्त होगा।
क्या होगा काम-
डाक टिकट और स्टेशनरी बेचना।
पोस्ट ऑफिस के खातों में पैसे जमा करना और निकालना।
डाक का घर-घर जा कर वितरण करना।