अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह की आगामी फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म से जुड़े सभी स्टार्स ने ये घोषणा की थी कि फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर 21 मार्च, 2022 को रिलीज किया जाएगा। इस घोषणा के बाद से ही इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उनके ये इंतजार आज खत्म हो गया है। बता दें कि फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जाती है।
फिल्म में अजय देवगन कैप्टन विक्रांत खन्ना की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं, रकुलप्रीत सिंह को उनकी को-पायलट तान्या के रूप में देखा जा सकता है। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसके विजुअल्स दिखने में बहुत ही धांसू लग रहे हैं। इस फिल्म में उन पहलुओं को छुआ गया है, जिससे काफी लोग अनजान हैं। कहानी को पायलट के नजरिए से भी दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील की भूमिका में दिख रहे हैं। कोर्ट में उनके तीखे सवालों के जवाब देने में अजय देवगन नाकाम दिखते हैं।
इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है। अजय देवगन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मशहूर यूट्यूबर कैरिमिनाटी भी हैं। उनकी यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह के अलावा अंगिरा धर, बोमन ईरानी और अकांक्षा सिंह भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।