कांग्रेस छोड़ अब शत्रुघ्न सिन्हा ने थामा टीएमसी का दामन, आसनसोल सीट से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार, 15 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में प्रवेश किया। इससे पहले सिन्हा भारतीय जनता पार्टी के नेता थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर कहा कि वह बंगाल की बाघिन, ममता बनर्जी के निमंत्रण पर टीएमसी में शामिल हुए हैं।
उन्होंने कहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ममता बनर्जी के निमंत्रण पर बंगाल की बाघिन, आजमाई हुई, परखी हुई, सफल माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मैं टीएमसी में शामिल हो गया हूं। सिन्हा ने 2019 में भाजपा से कांग्रेस का दामन थाम लिया था, जिसमें कहा गया था कि भाजपा वन-मैन शो बन गई है और सभी निर्णय पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) द्वारा किए जा रहे हैं।
बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 13 मार्च को कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा 12 अप्रैल को पार्टी के टिकट पर पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव लड़ेंगे। आसनसोल संसदीय सीट विधायक बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
बाबुल सुप्रियो बालीगंज सीट से चुनाव लड़ेंगे, जो टीएमसी विधायक सुब्रत मुखर्जी की मृत्यु के बाद खाली हुई थी, जिनका पिछले साल 4 नवंबर को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। मुखर्जी ममता बनर्जी कैबिनेट में एक प्रमुख मंत्री थे।