24 घंटे में कोरोना के 2,710 नए केस, 14 लोगों की मौत

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,710 नए कोविड-19 मामलों की सूचना दी, जो कोरोना वायरस के मामलों की कुल टैली को 4,31,47,530 तक ले गए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 15,814 हो गए।
देश ने पिछले 24 घंटों में 14 और मौतों की सूचना दी, जिससे इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,24,539 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
पिछले 24 घंटे में 14,41,072 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जिसके बाद कुल टीकाकरण संख्या 1,92,97,74,973 हो गई है। इसके साथ ही 4,65,840 लोगों को बृहस्पतिवार को कोरोना टेस्ट किया गया।