24 घंटे में कोरोना के 2,364 नए केस, 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2364 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। 228 सक्रिय मामलों में गिरावट आई है, जो अब देश में कुल मिलाकर 15419 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटों में कुल 2582 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिससे कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 42589841 हो गई है। भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के कारण 10 लोगों की मौत हो गई, जिससे महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल मरने वालों की संख्या 524303 हो गई है।
इधर, कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पिछले 24 घंटे में 13,71,603 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है, इसके साथ ही भारत में अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,91,79,96,905 पहुंच गई है।