दिल्ली: जामिया नगर पार्किंग में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जल कर खाक

नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया नगर में भीषण आग लगने की घटना हुई है। ये आग इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के पार्किंग जोन में लगी है, जिसमें बहुत सारी गाड़ियां जल कर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक, जामिया नगर मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में ये आग लगी।
आग उस तरफ लगी, जहां इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां पार्क की गई थी। इस घटना में कई इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां खाक हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है।
दिल्ली दमकल विभाग ने बातचीत में कहा कि आग लगने की ये घटना जामिया नगर मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में हुई। सूचना पाते ही दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल आगजनी की घटना वाली जगह की जांच चल रही है।
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, इस आग की वजह से कुल 10 कारों, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा में आग लगी है। कई वाहन जलकर खाक हो गए हैं। हालांकि किसी इंसान के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले जामिया नगर के पास की झुग्गियों में भी आगजनी की घटना हुई थी। उसमें कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई थीं।