जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में आतंकी हमला, पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या, बेटी भी घायल

श्रीनगर। श्रीनगर में आतंकी एक और आतंकी हमला हुआ है। श्रीनगर के अचनार सौरा इलाके में आतंकियों ने मंगलवार को एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी पिता मोहम्मद सैयद कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी बेटी सफा कादरी को भी गोली लगी है। सफा की हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पुलिसकर्मी के घर में घुसकर दोनों पर गोलियां चलाई।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सैफुल्लाह कादरी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। डॉ. जीएच यातू ने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर सैफुल्लाह कादरी मृत पाए गए थे। हालांकि उनकी बेटी की हालत स्थिर है। घटना होने के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा संगठन के पांच ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। इनमें से तीन पिछले महीने बारामूला जिले में एक सरपंच की हत्या में कथित रूप से शामिल थे।