एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, कहा- बाला साहेब ठाकरे के सैनिक हैं, हिंदुत्व के साथ खड़े हैं

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना से बगावत की खबरों के बाद पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वे सत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वे बाला साहेब ठाकरे के सैनिक हैं और हिंदुत्व के साथ खड़े हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।
बता दें कि उन्होंने मराठी भाषा में ट्वीट भी किया है। उधर, विधानसभा के प्रमुख नेता के रूप में अजय चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी गई है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के कयास तेज हो चुके हैं। अब जिस तरह से महाविकास अघाड़ी सरकार के ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। उसे लेकर शिवसैनिक हलकान नजर आ रहे हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल विधानपरिषद चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग के बाद देखने को मिला है। इससे पहले राज्यसभा चुनाव में भी बीजेपी के पक्ष में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर भी शिवसैनिकों के बीच नाराजगी देखने को मिली थी। जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल अब सतह पर आ चुकी है। माना जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी सरकार में जिस तरह टकराव देखने को मिल रहा है, उसे देखते हुए उद्धव ठाकरे की सरकार गिर सकती है।