जनता के मुद्दे- कमाई, महंगाई और बीजेपी के मुद्दे- दंगा, तानाशाही : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी के मुद्दों को दंगा और तानाशाही करार दिया है। राहुल गांधी ने आग्रह किया, अगर देश को आगे बढ़ना है तो भाजपा की नकारात्मक सोच और उसकी नफरत की राजनीति को हराना होगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्विटर कर कहा, जनता के मुद्दे- कमाई, महंगाई, बीजेपी के मुद्दे – दंगा और तानाशाही। देश को आगे बढ़ाना है तो बीजेपी की नकारात्मक सोच और नफरत की राजनीति को हराना है। आओ मिलकर भारत जोड़ो।
उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस की रणनीति बैठक (चिंतन शिविर) के समापन दिवस पर पार्टी के 400 से अधिक सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस ने हमेशा लोगों को बिना किसी डर, चिंता के विचार-विमर्श के लिए एक मंच प्रदान किया है। हालांकि, एक डर है कि हमारा जनसांख्यिकीय लाभांश जनसांख्यिकीय आपदा में बदल जाएगा और इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।