शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, कहा- दोस्त नहीं रहा, यकीन करना बेहद मुश्किल

नई दिल्ली। बीते दिनों महान गेंदबाज शेन वॉर्न के निधन से खेल जगत गहरे सदमे में है। उनके निधन से सबसे गहरा सदमा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगा है। रिकी पोंटिंग और दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे के साथ क्रिकेट खेला है। शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
अपने दोस्त वॉर्न को याद कर पोंटिंग उस वक्त भावुक हो गए, जब वो एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जुड़ा किस्सा सुना रहे थे। पोंटिंग के लिए अपनी भावनाओं पर कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो गया और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
पोंटिंग ने वॉर्न के बारे में कहा, दुनिया के दूसरे लोगों की तरह मैं भी इस खबर को सुनकर हक्का-बक्का रह गया। मैं यह सोचकर बिस्तर पर गया था कि, मुझे अपनी बेटियों को नेटबॉल के लिए ले जाना है, लेकिन जब जागा तो सब कुछ बदल चुका था। इस खबर मेरे पूरे जीवन को बदलकर रख दिया। वॉर्न मेरे जीवन का अहम हिस्सा थे। मैं कभी भी उनसे बेहतर गेंदबाज के साथ नहीं खेला। वह खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के रूप में गिने जाएंगे। वॉर्न ने स्पिन गेंदबाजी को बदल दिया और क्रांति लाए।